पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाइक चोरी के मामले में पंडारक थाना की पुलिस ने परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रविशंकर के नेतृत्व में लखीसराय से एक 19 वर्षीय युवक श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि 17 जुलाई 2024 को बिहारी बिगहा गांव से एक ही साथ 3 बाइक की चोरी कर ली गई थी। इस घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध पंडारक थाना में कांड संख्या 180/24, 181/24 एवं 182/24 दर्ज की गई थी।
उसके बाद पुलिस ने आसूचना संकलन तथा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 19 वर्षीय श्याम कुमार को लखीसराय जिला के किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक ग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया, साथ में एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। कांड में चोरी की गई दो मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रविरंजन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।