बाढ़। सोमवार को पोल में टकराने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवकों को चिकित्सा हेतु पर अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में लाया गया है। बताया जाता है कि 18 वर्षीय मिथिलेश कुमार अपने भाई को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए बाढ़ स्टेशन गया था। लौटने के क्रम में बाढ़ बाजार समिति के पास एक पोल में जोरदार तरीके से टकरा गया। टकराव इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो और लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत के बाद उनके परिजनों में मातम का माहौल पसर गया तथा उनका रो-रोकर बुरा हाल है।