बाढ़ के शहरी रोड स्थित बाजार समिति सब्जी थोक मंडी में बड़ी संख्या में लोग हर दिन पहले सुबह से ही पहुंचने का काम कर रहे हैं। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं की हर दिन भारी भीड़ देखी जा रही है। दु:खद बात यह है कि कोविड-19 के तीसरे कहर से बचाव का हर पल प्रचार-प्रसार किए जाने के बावजूद भी इस मंडी में आने वाले 90% लोग मास्क का प्रयोग नहीं करते हैं। साथ ही इन सघन भीड़-भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है। कोविड-19 के दूसरे चरण के दौरान अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शक्ति बढ़ती गई थी, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनकर ही लोग बाजार आना-जाना करते थे। एसडीओ सुमित कुमार ने कहा कि इस सब्जी मंडी का अनियमित गस्ती होगी और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!