पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले 5-6 वर्षों से एक भी हड्डी के डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। जबकि हर रोज हड्डी रोग से पीड़ित मरीज या दुर्घटनाग्रस्त मरीज दिखाने आते हैं।
जिसका एक्स रे तो किया जाता है लेकिन एक्स रे में कहां दिक्कत है यह डाइग्नोसिस नहीं हो पाता है। यदि टूटी हड्डी के मरीज आते हैं तो उन्हें पीएमसीएच या एनएमसीएच रेफर कर दिया जाता है।