पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना अंतर्गत 22 अगस्त को ईशानगर गांव के निवासी मधुसूदन पासवान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि वादी केदार पासवान में फर्द बयान पर दस नामजद अभियुक्तों के खिलाफ घोसवरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाढ़ एएसपी के निर्देशानुसार घोसवरी थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार गठित टीम की सहायता से सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल करने के बाद हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्त अरविंद महतो एवं लालो महतो को गिरफ्तार कर लिया। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस कांड में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

By LNB-9

error: Content is protected !!