पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी लेबर गेट के पास एक नाबालिग लड़की एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई पाई गई। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा एनटीपीसी थाना की पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर चिह्नित स्थान पर पुलिस को भेजा गया, जहां से दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि नाबालिग लड़की गाजीपुर, उत्तर प्रदेश की निवासी है। तत्पश्चात नाबालिग लड़की के अभिभावक को सूचना दे दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।