बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में 25 जनवरी को छापेमारी करते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम ने कुल 19 लोगों को अनुमंडल के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया, जिन्हें अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु पटना के विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है। उत्पाद थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि अथमलगोला के सबनीमा, गंज पर, कल्याणपुर, फुलेलपुर में शराब बंदी कानून के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया। वहीं बाढ़ में पश्चिमी बेढना तथा चोंदी मोहल्ले में छापेमारी की गई, जिसमे कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अनुमंडल के मोर इंग्लिश, पंचमहला, राजेंद्रपुल चेकपोस्ट पर छापेमारी के उपरांत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु पटना विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ विशेष न्यायालय द्वारा अभी तक बाढ़ उत्पाद थाना द्वारा अभियुक्तों को रिमांड पर नही लिए जाने के कारण टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यहां व्यवस्था हो जाती है तो गिरफ्तार अभियुक्तों को पटना नही भेजना पड़ेगा।