पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के रैली, पोखरपर, बिहारी बिगहा, एकडंगा, बेढना और बाढ़ के पीएचइडी का विद्युत फीडर गुरुवार के दिन सुबह 11:00 से लेकर 4:00 बजे शाम तक बंद रहेगा, जिससे संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। विद्युत तार के मेंटेनेंस एवं विशाल पेड़ के टहनियों को हटाने के कारण विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जाएगा। इस बात की जानकारी विभाग के इंजीनियर लखन कुमार ने दी है। विद्युत बंद से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आगाह कर दिया गया है कि वो पहले से जल संचय और आवश्यक कार्यों को पूरा कर ले।