पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के कोंदी पंचायत कार्यालय में मुखिया मनोज राम के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राशनकार्ड, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन के लिए नए आवेदन को जमा करना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण नल- जल निश्चय योजना से संबंधित कार्यों को देखा तथा सुना गया। इस अवसर पर अपनी समस्याओं को लेकर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे। मौके पर पंचायत सचिव उपेंद्र कुमार, आवास सहायक विभूति कुमार, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी राज किशोर कुमार, विकास मित्र नरेश मांझी, उपमुखिया यशवर्धन सिंह, वार्ड सदस्य मिथिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, तारणी कुमार पासवान, चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!