बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के ग्वासा शेखपुरा गांव में जतन चौधरी नामक एक बुजुर्ग पर बदमाशों ने उधार में सिगरेट नहीं देने के कारण जानलेवा हमला किया तथा उसे लहू-लुहान कर दिया। आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडारक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाबत उनके पुत्र नवीन कुमार चौधरी ने पंडारक थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि संध्या 6:40 बजे वह अपने दुकान पर बैठे थे। तभी पास के ही पड़ोसी उपेंद्र कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार नामक युवक आए और नशे की हालत में उधार में सिगरेट मांगा। उधार नही देने पर बुजुर्ग जतन चौधरी के साथ गाली-गलौज किया और जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया, तो उपेंद्र कुमार ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें 55 वर्षीय जतन चौधरी का सर फट गया तथा आंख पर गहरी चोट आई है। नवीन कुमार चौधरी ने यह भी आरोप लगाया है कि उत्तम कुमार नामक शख्स ने दुकान के गल्ला से 16 हजार रुपया अभी निकालकर चंपत हो गया। इस बाबत थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन में जुट गई है।