पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के नया बिगहा गांव में सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मृतक के पुत्र कुणाल गौरव ने बताया कि गांव के खेत में बोरिंग के पास वो पैर धोने के लिए गए थे, जहां सर्प ने काट लिया। उसके बाद उन्हें बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। पीएमसीएच जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम 45 वर्षीय सुधीर कुमार सिन्हा बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!