पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक के टाडापर गाँव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग की घटना प्रकाश में आया है। इस बाबत दोनों पक्षों द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के शशिशंकर यादव का कहना है कि वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में 15 लोग पिस्तौल लेकर डीजे बजा रहे थे। जाने मे परेशानी होने पर साइड मांगने पर आरोपियों द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई। वहीं कई राउंड फायरिंग भी की गई। वहीं दूसरे पक्ष के रविंद्र यादव का कहना है कि आरोपी बाइक से तेज व लापरवाह तरीके से जा रहा था, जिसे कम स्पीड मे जाने की बात कही गई। इसी को लेकर आरोपी द्वारा मारपीट किया गया, जिसमे कई लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। पुलिस दोनों पक्षो से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।