पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मोकामा के जलालपुर नौरंगा शूटआउट के मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मोकामा के जलालपुर नौरंगा में शूटआउट के वक्त मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ रहने वाले पंडारक प्रखण्ड के सहनौरा निवासी उदय यादव को गोली लगी थी। इसके बाद उसने पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करने के लिए फर्द बयान दिया है और बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उदय यादव पंडारक के सहनौरा निवासी सुरेश यादव के पुत्र हैं। जब बाहुबली अनंत सिंह जलालपुर नौरंगा गांव में पंचायती के लिए पहुंचे थे, तभी वहां गोलीबारी शुरू हो गई थी। उस वक्त उदय यादव साथ में था और बताया जा रहा है कि उसके गर्दन में गोली लगने से वह घायल हो गया था। इसके बाद सोनू-मोनू सहित 4 नामजद एवं 5-6 अज्ञात के खिलाफ पंचमहला थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इसी गोली कांड में पहले ही तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसके आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की गई है। इस मामले में यह चौथा एफआईआर है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!