पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सालिमपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर प्रखंड के बहादुरपुर और सुंदरपुर के बीच ग्रामीण रोड से एक सफेद रंग के टाटा नेक्सोन कार को गांजे के साथ बरामद किया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 अभिषेक कुमार ने बताया कि 8 जनवरी मध्य रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि बहादुरपुर से सुंदरपुर जाने वाली एक ग्रामीण रोड से उजले रंग की टाटा नेक्सोन कार से अवैध गांजा बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ 2 की अध्यक्षता में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुरपुर से उजले रंग के टाटा नेक्सोन कार को जब्त कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसमे 41 बंडल पॉलीथिन से पैक किया हुआ गांजा पाया गया, जिसे बरामद कर लिया गया। बरामद गांजे की कुल मात्रा 192.07 किलोग्राम है, जिसकी बाजार ने कीमत लाखों में बताई जाती है। उन्होंने बताया कि रात्रि में गांजा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार गया। इस मामले में टाटा नेक्सॉन कार के चालक तथा टाटा नेक्सॉन कार के मालिक, 2 लाख रुपए के चेक के धारक एवं वीवो टच स्क्रीन मोबाइल फोन के धारक के विरुद्ध सालिमपुर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। इस कार्रवाई में सालिमपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी अनामिका एवं उनके अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By LNB-9

error: Content is protected !!