पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के जोधन बिगहा +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय में बीपीआरओ द्वारा स्कूल की विधि व्यवस्था तथा नामांकन पंजी की जांच की गई। इसके साथ ही विद्यालय के विभिन्न क्लासरूम का निरीक्षण किया। बता दें कि जांच में विधि-व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के०के० पाठक के दिशानिर्देश पर प्रत्येक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु जांच की जा रही है, जिसमें खासकर बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही स्कूल का खुलने से लेकर बंद होने के समय तक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। यदि विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो उनसे कारण पूछा जाता है, उसके बाद उसपर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!