पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदौर और अललपुर गांव के बीच ट्रैक्टर और बाइक में भीषण टक्कर हो गई, जिससे एक युवक हेमंत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत कुमार बथाई गांव का रहने वाला था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना 8 बजे रात में ही हो गई थी। परंतु पुलिस को लगभग 1 बजे रात को पता चला।

By LNB-9

error: Content is protected !!