पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक बदमाश युवक एवं उसकी मां, दोनो ने मिलकर 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला देवी को पीट दिया, जिससे उसका माथा फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गई। जख्मी हालत में उसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके माथे में कई टाके लगे हैं।