पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के रसूल्ला गांव में एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसके शव को एक कुएं से स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टपार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 20 वर्षीय बिट्टू कुमार कुआं के पास हाथ पांव धोने गया था, इसी दौरान पांव फिसल जाने के कारण वह कुएं में गिर गया, जो उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है। जब कई घंटों तक बिट्टू घर नहीं पहुंचा, तब उसके घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। जब कोई ग्रामीण कुएं से पानी भरने गया, तो उसे पता चला कि एक युवक कुआं में डूबा हुआ है, जिसके बाद शोर मचाने के बाद स्थानीय ग्रामीण वहां जुट गए। फिर शव को बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिस द्वारा इस मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। मृतक के मुंह से झाग निकलने के कारण मामला संदिग्ध हो सकता है। फिलहाल मौत का कारण आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मृतक की मौत कुएं में गिरने से हुई है या किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे कुएं में डाल दिया। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है।