पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के रूपस गांव के पास एनएच 31 पर एक पुराना बड़ा वृक्ष गिर गया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों तथा प्रशासन की सहायता से पेंड़ को हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। बता दें कि रूपस में एनएच 31 के पास एक बहुत पुराना तथा विशालकाय वृक्ष जिसके तने कमजोर हो चुके थे तथा वह अपना ही भार सहने में असमर्थ होकर रोड पर गिर पड़ा।