पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के रैली पंचायत में जगह-जगह पर चैंबर के साथ नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे लोगों को जल-जमाव से राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि काफी समय से इस पंचायत में नाली का निर्माण नही होने से यहां के लोगों को जल-जमाव की समस्या झेलनी पड़ती थी। बता दें कि दस लाख की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है।
वहीं नल-जल योजना की अगर बात करें तो स्थानीय ग्रामीण असंतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में नल-जल योजना का अति बुरा हाल है। पाइप बिछाया गया था लेकिन वो भी गायब है। जब शुरू में पाइप बिछाया गया था तो योजना के अंतर्गत जो मोटर और टंकी लगाने की बात कही गई थी वो यहां नहीं लगा है। नाले के निर्माण में राख का बना हुआ ईंट प्रयोग किया जा रहा है। अब यह नाला कारगर होता है यह आने वाला समय ही बतायेगा।
वहीं दूसरी तरफ नाला का निर्माण किस योजना के तहत किया जा रहा है निर्माण स्थल पर न तो कोई डिस्प्ले बोर्ड लगयाया गया है और न ही आम आदमी को इसकी जानकारी दी गयी है। स्टिमिट जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि नाले के निर्माण में प्रयोग किया जाने वाला मटेरियल सही है अथवा नहीं। बहरहाल योजना से संबंधित डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाने के कारण लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है।
मुखिया प्रतिनिधि ने डिस्प्ले बोर्ड के संबध में सवाल करने पर बताया कि डिस्प्ले बोर्ड आया हुआ है, कुछ दिन में लग जायेगा। हालांकि काम शुरू होते ही डिस्प्ले बोर्ड का लगाया जाना जरूरी होता है।