पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा के महंत राम नारायण पूरी उच्च विद्यालय के परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में लगभग डेढ़ दर्जन कंपनियों द्वारा अपनी-अपनी कंपनी में रोजगार देने के लिए युवक-युवतियों की काउंसलिंग की गई। रोजगार मेले में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, जनरल ड्यूटी एसिस्टेंस, डायलिसिस टेक्नीशियन तथा मेडिकल ड्रेसर जैसे पदों पर नियोजन हेतु कोर्स कराए जाने के लिए भी नामांकन आवेदन ऑफर किए गए। यह आयोजन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के द्वारा किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला 2024 के इस आयोजन में ग्रामीण युवक युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार तथा प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।