पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से रामनगर दियारा की ओर जाने वाले सड़क पुल पर से 24 वर्षीय युवक गोविंद कुमार ने उफनती गंगा नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक एक डायरी और चप्पल छोड़कर गोविंद ने पुल से छलांग लगा दी थी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और अंचल प्रशासन की टीम ने सबनीमा निवासी समाजसेवी गोपाल कुमार एवं स्थानीय लोगो के साथ मिलकर तलाश अभियान शुरू करते हुए डायरी में लिखे मोबाइल नम्बर के आधार पर परिजनों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही गोविंद का भाई लक्ष्मण अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, जिसने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद दो बच्चे का पिता है, जो बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर रेलवे गुमटी के निकट किराया के मकान में करीब 10 वर्षों से रह रहा था। पत्नी के तीन माह पहले गुजर जाने के कारण वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी कारण उसने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया।
स्थानीय स्तर पर सफलता नही मिलने पर अंचलाधिकारी भाष्कर कुमार मंडल द्वारा तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई, जिस आधार पर पहुंची टीम ने तलाश अभियान शुरू की। देर शाम होने के कारण तलाश अभियान रोक दिया गया, जिसे पुनः गुरुवार की सुबह शुरू किया जाएगा।