पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में हुए ताजा घटनाक्रम एलकेजी के एक छात्र का अपहरण के मामले में सीनियर एसपी का बयान निकलकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान में अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई इस तरह का संगठित गिरोह नही है। अभी तक अपहरण का कोई कारण पता नहीं चला है, लेकिन आसपास के नवयुवकों के द्वारा ही इस तरह का कार्य किया गया है। पूरी तफ्तीश करने के बाद ही और बातें सामने आएगी। हालांकि पहले से भी उसकी आपराधिक छवि सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें हमारी टीम लगी हुई है और बहुत जल्द बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा। उन्होंने फिरौती की मांग की पुष्टि की है। बता दें कि सुबह 9 बजे एक निजी विद्यालय एलकेजी वर्ग में पढ़ने वाले शिवम कुमार का स्कूल गेट के पास से अपहरण कर लिया गया है, जिसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब घटना की सूचना पटना एसएसपी राजीव मिश्रा एवं रूरल एसपी इमरान मसूद को दी गई, तो वे तुरंत बाढ़ पहुंचे तथा घंटों पुलिस के साथ बैठक की और अनुसंधान करने के बाद उक्त जानकारी दी।

By LNB-9

error: Content is protected !!