पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी के उपेक्षापूर्ण रवैए को लेकर परियोजना प्रभावित भू विस्थापित किसानों एवं मजदूरों के द्वारा हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में एनटीपीसी के पंप हाउस के पास दो दिवसीय धरना का आरंभ किया गया।

इस अवसर पर परियोजना प्रभावित क्षेत्र के 11 पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधि तथा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव ने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा भू विस्थापितों को ठगने का काम किया जा रहा है। उनके द्वारा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में आने वाले भू विस्थापित किसानों के लिए जो काम करना चाहिए, वो अभी तक नहीं किया गया है। किसी भी किसान को न बोनस, न रोजगार मिला है और न ही एनटीपीसी के द्वारा किसी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसलिए हमारे द्वारा दो दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। अगर मांगे नहीं मांगी जाती है, तो आगे का निर्णय लिया जायेगा। यह पूछे जाने पर कि एनटीपीसी के द्वारा यह कहा गया है कि सभी को पुनर्वास की राशि दी गई है, इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के यहां बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था और एनटीपीसी के पदाधिकारी यह स्वीकार भी किए थे कि 45 दिन के अंदर बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि जितना आमदनी एनटीपीसी का होता है, उसका 5% परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में विकास के कार्यों पर खर्च करना है, लेकिन कहीं भी इस तरह के कार्य आज तक नही किए गए, जिससे यहां के किसान नाराज हैं और आंदोलन के मूड में हैं। वहीं ग्वासा शेखपुरा के मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि किसानों का एनटीपीसी में जमीन गया है। किसानों के बच्चे आईटीआई करके बैठे हुए हैं, लेकिन एनटीपीसी में किसी को नौकरी नहीं दी गई। एनटीपीसी से कोई विशेष मांगे नहीं की जा रही, बस जो उसके गाइडलाइन में है, जो कार्य सरकार की नियमावली के तहत होना है, उसी को पूरा करने की मांग की जा रही है। संगठन के उपाध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि एनटीपीसी के द्वारा प्रशासनिक तौर पर यह आश्वासन दिया गया था कि जो भी समस्याएं हैं, तथा जो मांगे हैं, उसे पूरा किया जाएगा। आज दो दिवसीय धरना की शुरुआत की गई है। यदि मांगों को नही पूरा किया जाता है तो धरना प्रदर्शन तथा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा, जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि नवादा रणवीर सिंह यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पंडारक पंकज कुमार, बाढ़ प्रमुख उपेंद्र पासवान, पंडारक पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मराज, परसावां के शंभू सिंह, रैली के श्रवण कुमार सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र के मुखिया तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!