बाढ़। वर्तमान समय में जब पूरे देश में स्थापित बिजली घर को कोयले के संकट का सामना करना पड़ रहा है और कोयले की कमी के कारण जहां दर्जनों बिजली घर बंद हो चुके है, इससे बिजली उत्पादन पर संकट मंडराने लगा है। भविष्य में भारत में बिजली संकट उत्पन्न होने का खतरा मंडराने लगा है, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ एनटीपीसी के पास कोयले की कोई कमी नहीं है और बिजली का उत्पादन यहां होते रहेगा। इस संदर्भ में जब एनटीपीसी के पीआरओ विश्वनाथन चंदन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जहां तक बाढ़ एनटीपीसी की बात है तो यहां एक यूनिट छोड़कर सभी यूनिट में अपनी क्षमता के अनुसार बिजली का उत्पादन हो रहा है और किसी भी प्रकार के कोई दिक्कत नहीं है। जहां तक कोयले की कमी की बात सामने आ रही है तो बाढ़ एनटीपीसी में कोयले की पर्याप्त मात्रा मौजूद है, इसलिए फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है।
विदित हो कि भारत में अधिकांश बिजली घर कोयला से संचालित है। उनमें से बाढ़ एनटीपीसी भी आता है और पिछले कुछ दिनों से बिजली घर में कोयले की कमी ने देश में खलबली मचा दी है। क्या आने वाला युग में अंधेरा कायम होगा या बिजली मिलती ही रहेगी? यह समय ही बताएगा।