पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मंगर चक गांव में आपसी झगड़े में एक किशोरी तथा एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गई, जो घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला के पति प्रमोद यादव ने बताया कि उसी का गोतिया बार बार घर में आकर मारपीट करता है। उसने बताया कि उसे कमज़ोर समझकर मारा पीटा जाता है। इस बाबत आरोपी के खिलाफ थाने में आवेदन देने की बात कही है। 112 नंबर की गाड़ी के चालक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उसे जब सूचना मिली कि मंगर चक गांव में एक लड़की को पीटकर बेहोश कर दिया गया है, तो वो घटनास्थल पर पहुंचे और लड़की को उठाकर हॉस्पिटल लाया। इस बात की सूचना एन टी पी सी थाना को दे दी गयी है।