पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी के गंगा विहार में एनटीपीसी प्रबंधन एवं पत्रकारों के बीच एक बैठक हुई, जिसमें एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पीआरओ पुलकित, एनटीपीसी के राजभाषा अधिकारी राजधर तिवारी, एचआर अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में बाढ़ के तमाम प्रतिष्ठित पत्रकार पहुंचे। इस अवसर पर एचआर अधिकारी ने कहा कि यहाँ के लोगों को आप सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा है, क्योंकि बहुत सारी जानकारियां आपलोगों के माध्यम से अपने क्षेत्र के बारे में पता चलती है। जिन क्षेत्रों में विकास कार्य एनटीपीसी के माध्यम से होना है, उसके लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं, जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
वहीं पत्रकारों के तरफ से न्यूज़ 18 के पत्रकार अनिरुद्ध पांडेय तथा प्रभात खबर के सत्यशरण शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का कार्यक्रम, घटना, परिघटना यदि होती है, तो पत्रकारों को तत्काल जानकारी मिलनी चाहिए। उम्मीद है कि आज के बाद विभिन्न प्रकार की सूचनाओं से एनटीपीसी प्रबंधन अवगत कराने की कोशिश करेगी। बैठक में ब्रज किशोर सिंह, सतीश सत्यार्थी, सत्यशरण शर्मा, सुनील कुमार अंशु,धर्मेंद्र चौहान, जयमणि, ऋतुराज चौहान, अजय मिश्रा, अखिलेश सिन्हा, कृष्णदेव पंडित, सद्दाब आलम मौजूद रहे। सभी पत्रकारों के साथ एनटीपीसी प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ फोटो सेशन हुआ तथा पत्रकारों को पदाधिकारियों के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।