पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी स्थित फायर स्टेशन में शुक्रवार 14 अप्रैल को सीआईएसएफ के अग्निशमन पदाधिकारियों के द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही आज से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी के जीएम डीसी, बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने शहीद स्तंभ पर अग्निशमन सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों की याद में पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
उसके बाद फायर ब्रिगेड के जवानों एवं पदाधिकारियों ने देश और समाज तथा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तत्पर रहने हेतु शपथ लिया। शपथ लेने के साथ ही आज का कार्यक्रम संपन्न किया गया। सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा। असिस्टेंट कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से सेवा सप्ताह की शुरुआत लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है। इस अवसर पर “राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता” नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया।