पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ कचहरी में गंदगी की शिकायत मिलने पर बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष खुद स्पॉट पर पहुंचकर सफाई सुपरवाइजर को खड़ी खोटी सुनाई। बता दें की कचहरी के पास नाला भर जाने के बाद नाले का पानी ओवरफ्लो हो जाने से सड़क पर आ गया था, जिसके कारण वहां आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद नगर परिषद के अध्यक्ष ने सफाई सुपरवाइजर को समय से समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था, लेकिन जब समय से काम नहीं हो पाया तो नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार गाय माता खुद ही वहां पर जायजा लेने पहुंच गए और सुपरवाइजर को खड़ी खोटी सुनाई तथा जेसीबी मंगाकर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

By LNB-9

error: Content is protected !!