पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन लिखवाने के नाम पर 13 लाख रुपए ठगी करने के आरोपी को पीड़ित ने पकड़ा।पीड़ित जयमंगल ने बताया कि इस संबंध में अथमलगोला थाना में कांड संख्या 228/23 मामला दर्ज करवाया गया है।आरोपी एक साल से पैसा लेकर देने में आना कानी कर रहा है। जयमंगल कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस वालो को उसे पकड़ने के लिए कहता रहा, पर सभी पुलिस कर्मी उल्टे पाव अपना काम करने लगे।करीब घंटे भर जयमंगल आरोपी को लेकर घूमता रहा।मौजूद लोगो ने एएसपी ऑफिस जाने की सलाह दिया।