पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रखंड कार्यालय स्थित सड़क किनारे एनएच 31 पर लंबे समय से संचालित हो रहे ऑटो और बस स्टैंड को हटाकर अब काजीचक इलाके में स्थापित करने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार के दिन बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा और नगर परिषद के सिटी मैनेजर में स्टैंड का जायजा लिया और प्रखंड कार्यालय से सटे दीवाल पर गंदगी फैलाई जाने वाले जगह पर खूबसूरत पाक बनाए जाने की मुद्दे पर चर्चा की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यथाशीघ्र बस स्टैंड को हटाकर तब वहां पार्क बनाया जाएगा जिस की कवायद तेज हो गई है।