पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ सदर बाजार तालिमपुर कंटाही मोहल्ला निवासी संजय कुमार एवं नीतू कुमारी की सबसे छोटी बेटी निहारिका वत्स ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी की परीक्षा में 160वीं रैंक लाकर बाढ़ का नाम रौशन किया है। निहारिका वत्स को आरओ (रेवेन्यू ऑफिसर) के पद पर चयनित किया गया है। बता दें कि निहारिका वत्स ने अपने प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। वो बताती है कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत, लगन एवं निष्ठापूर्वक परिश्रम किया है। उसने इंटर तक की शिक्षा डीएवी+2 विद्यालय, बोकारो, झारखंड से प्राप्त की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय से स्नातक की परीक्षा पास की है। उनके पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही मेधावी, प्रतिभावान तथा कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है और हमेशा विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं में सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक एवं माता-पिता को देती है। उनके पिता संजय कुमार वर्तमान में बिहार पुलिस में दारोगा के पद पर शेखपुरा जिला में कार्यरत है एवं माता कुशल गृहिणी हैं। दोनो की सकारात्मक सोच एवं ऊर्जावान बुद्धिमता का परिचय देते हुए लड़का और लड़की में भेद नहीं कर अपनी पुत्री को सफलता के प्रति प्रेरित किया और उसका प्रतिफल सामने है। सुश्री वत्स ने आगे आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की है। उनकी सफलता वैसे माता पिता के लिए सबक है, जो लड़का और लड़की में भेद करके बेटियों को आगे बढ़ने से रोकते है। उनकी सफलता इस क्षेत्र में जाने वाले युवा अभ्यर्थियों को प्रेरित करेगी। उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया है कि कड़ी मेहनत, लगन एवं अपने कर्म के प्रति निष्ठावान होना ही सफलता का मूल मंत्र है।