पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 81 वीं जयंती “सद्भावना दिवस” पर इंदिरा प्रियदर्शिनी किसान युवा क्लब द्वारा बाढ़ के अचुआरा गांव में संचालित बिहार केसरी श्री बाबू पुस्तकालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। आयोजक क्लब सह पुस्तकालय के संस्थापक सचिव हेमंत कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए कहा कि उन्होंने युवा, आत्मनिर्भर और मजबूत भारत का सपना देखा था। सौम्यता और विनम्रता के प्रतीक राजीव जी ने पंचायती राज को अमलीजामा पहनाते हुए सत्ता का विकेंद्रीकरण किया और संचार क्रांति तथा कम्प्यूटर का सूत्रपात कर नई इबारत लिखने का काम किया। मतदान की उम्र सीमा इक्कीस वर्ष से घटाकर अठारह साल कर युवाओं को संसदीय और संवैधानिक रुप से शक्तिशाली बनाया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ नाटककार बालमुकुंद शर्मा ने उन्हें महान युगद्रष्टा, स्वप्नद्रष्टा और दूरद्रष्टा बताते हुए कहा वह प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और एकता -मिल्लत से गुलजार वतन के हिमायती थे। घर-घर में सद्भावना के दीप जलाना ही उस यशस्वी विभूति के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर क्लब के कप्तान हर्ष कुमार, लखन शर्मा,अभय शर्मा उर्फ छोटू , गौरी स्तुति, अमृत कुमार एवं आकाश कुमार मौजूद थे।