पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ में स्थित अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह एवं प्रति कुलपति डॉ० गणेश महतो का अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज प्रांगण में आगमन हुआ। महाविद्यालय में चल रहे स्नातक त्रिस्तरीय परीक्षा 2023 का औचक निरीक्षण के क्रम में परीक्षा हॉल में जाकर छात्रों से मिले। छात्रों ने परीक्षा की  व्यवस्था पर अपनी सहमति दी। परीक्षा पर्यवेक्षक से भी परीक्षा कार्य की पूर्ण जानकारी लिए।

साथ ही साथ परीक्षा कार्य में सम्मिलित सभी कर्मियों से मिलकर परीक्षा तैयारी का जायजा लिया। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा की संपूर्ण तैयारी से काफी संतुष्ट हुए। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ध्रुव कुमार एवं सभी कर्मियों के कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए। वहीं उन्होंने प्रधानाचार्य कार्यालय में बैठकर सभी को कई निर्देश दिए। इस दौरान राम लखन सिंह यादव कॉलेज बख्तियारपुर के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार यादव, प्रधान सहायक सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ० अशोक सिंह, डॉ सत्येंद्र झा, जितेंद्र कुमार लेखपाल, सज्जन कुमार, परीक्षा नियंत्रक, सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!