पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को स्वास्थ्य विभाग (बिहार सरकार) के द्वारा “पल्स पोलियो” अभियान की शुरुआत की गई, जो 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर डॉक्टर ने नवजात शिशु को पोलियो का ड्रॉप देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के हेड क्लर्क कमल नयन, अकाउंटेंट पवन कुमार, अस्पताल के कर्मचारीगण सहित कई लोग उपस्थित थे। बता दें कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा “पल्स पोलियो” अभियान की रविवार से शुरुआत की गई है, जिसमें प्रदेश में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। “पल्स पोलियो” अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो नामक विकलांगता की बीमारी से मुक्त करना है।