बाढ़। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कैंप लगाकर महिलाओं का बंध्याकरण किया जा रहा है। इस बात की जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार के द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि “यहां पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। पुरुष नसबंदी तथा महिला बंध्याकरण करने वाले के लोगों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1400 रुपए दिया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाकर हाइड्रोशील का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जायेगा। महिला बंध्याकरण के लिए प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को कैंप लगाए जाते हैं।”