पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ शुक्रवार को बाढ़ अनुमंडल के सभागार में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने की। इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा आगे के विकास कार्यों को संचालित करने के लिए अनुश्रवण समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए गये। अनुश्रवण समिति के सदस्यगण भी इस बैठक में अपने-अपने विचारों को प्रस्तूत किया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधी, डीलर, जिला पार्षद आदि मौजूद रहे।