पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को कुल 6 महिलाओं का बंध्याकरण का सफल ऑपरेशन किया गया। बता दें कि सोमवार को राणा बिगहा पीएचसी के कुल 6 महिलाओं ने बंध्याकरण ऑपरेशन करवाया। बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर अंशु प्रिया एवं डॉक्टर स्नेही प्रियदर्शनी की देख रेख में संपन्न हुआ। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान लिपिक कमल नयन ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन की यहां बिल्कुल अच्छी व्यवस्था की गई है। कभी कभी यहां महिलाओं की संख्या 30 से 40 हो जाती है, लेकिन सोमवार को कुल सिर्फ 6 महिलाएं ही ऑपरेशन के लिए आ पाई। विदित हो कि सरकार के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!