बाढ़। संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला- बाढ़ के द्वारा जातीय गणना तथा बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई को लेकर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजद के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

राजीव कुमार “चुन्ना”

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव राजीव कुमार चुन्ना ने जातीय गणना को लेकर कहा कि भाजपा जब सत्ता में जदयू के साथ थी, तो जातीय गणना के समर्थन में थी, लेकिन जैसे ही सरकार से बेदखल हुई, अंदर-अंदर जातीय गणना के विरोध में है। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ एक छलावा है और कुछ नही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमृतकाल नही, बल्कि विश बमन का काल मना रही है।

मो० मुन्ना उर्फ प्रकाश

वहीं युवा राजद नेता एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुन्ना उर्फ प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि हर एक साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देगी, उस हिसाब से 9 साल में 18 करोड़ नौकरी देनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक 9 वर्षों में सिर्फ 12लाख ही रोजगार दे पाई है। महंगाई भी काफी चरम पर है। 350-400 रुपए का सिलेंडर आज 1200 में मिल रहा है। केंद्र सरकार ने महंगाई भी कम करने का वादा किया था, लेकिन नही हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, अथमलगोला के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव, मुकेश पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेश सिंह, राम नरेश राही, राजद युवा नेता रविरंजन सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन नित्यानंद कुमार ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!