बाढ़। शनिवार को बाढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा पंडारक थाना में औचक निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने लगभग पांच घंटे तक निरीक्षण का कार्य किया। इस दौरान अपराध पर लगाम लगाने हेतु वारंटियों की सूची, अपराधियों तथा अपराधियों के खिलाफ दर्ज कांडों का निष्पादन तथा गिरफ्तारी से संबंधित जांच पड़ताल भी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने हेतु अपराधियों के खिलाफ जांच पड़ताल अभियान तेज कर दिया गया है। मौके पर पंडारक थानाध्यक्षा साधना कुमारी सहित कई पुलिसकर्मी व पदाधिकारी मौजूद रहे।