पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के उमानाथ घाट गंगा स्नान करने गई एक महिला के साथ उचक्कों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। महिला तालिमपुर गांव की निवासी है, जो गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने गई थी। इसी दौरान कुछ उचक्कों ने गले से सोने का चैन झपट लिया तथा बैग से पर्स निकालकर चलते बने। पीड़िता सुनीता गुप्ता की बड़ी भाभी ने बताया कि घाट पर जब स्नान कर रहे थे, तो पहले चैन को झपट्टा मारा, लेकिन चैन गिर गया और तत्काल मिल गया था। लेकिन सभी को समेटकर काला पॉलीबाग में पर्स के साथ थैली में रखा। बाद में थैली काटकर बैग में पड़ा हुआ चैन और पैसा सब ले गया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!