पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ घाट पर रविवार को विषुआ मेला के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उमानाथ घाट पर आकर पवित्र गंगा स्नान किया। तत्पश्चात मंदिर में शिव जी और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सत्तू का सेवन किया। इस कारण से विषुआ मेले को सतुआनी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल के दिन बाबा उमानाथ की नगरी में यह मेला लगता है। इस अवसर पर शेखपुरा, नवादा, नालंदा तथा पटना जिले से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। कई लोग इस तिथि को शुभ मानकर घाट पर अपने बच्चे का मुंडन संस्कार भी कराते हैं। कहा जाता है कि इस मेले में ज्यादातर संख्या किसानों की होती है। रबी फसल के कटने के बाद फसल उत्पादन की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद नए फसल चना एवं मसूरी से बने सत्तू का सेवन यहां आकर गंगा स्नान करने के बाद किया जाता है और इसी उपलक्ष्य में यह मेला प्रतिवर्ष लगता है। हालांकि इस बार मेले में कम भीड़ देखने को मिली क्योंकि कई जगहों पर फसल कटाई एवं दमाही अभी बाकी है। घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!