पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के महमदपुर की एक महिला काजल कुमारी बाबा उमानाथ मंदिर में सोमवार को जल चढ़ाने के लिए आई। जब महिला काजल कुमारी स्नान कर जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगी, तभी उसका लगभग 24 ग्राम का चैन तथा एक सोने का लॉकेट गले से काटकर बदमाश महिला फरार हो गई। इस बाबत आज बाढ़ थाने में अज्ञात महिला चोर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। काजल कुमारी के पति उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वह पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान कर सोमवार को बाबा उमानाथ के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आई थी। जब वह जल चढ़ाने हेतु लाइन में खड़ी थी, तब कुछ महिलाएं उसके इर्द गिर्द मंडरा रही थी। जब वह जल चढ़ाकर बाहर निकली, तो उन्होंने गले से चैन गायब पाया। इस बाबत उन्होंने बाढ़ थाना में उचित कार्रवाई हेतु लिखित आवेदन दिया है। बता दें कि पिछली सोमवारी को भी कुछ महिलाओं के चैन खींच लेने की घटना प्रकाश में आया थी, लेकिन तब किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नही कराया था। लगातार उमानाथ मंदिर में हो रही इस तरह की घटना से यह संदेह पैदा होता है कि चैन खींचने वाले महिलाओं या लड़कियों का गिरोह काम कर रहा है, तथा सोची समझी चाल के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन उस फुटेज से अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, हालांकि पुलिस छानबीन में जुटी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!