पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के सलेमपुर निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे पीएमसीएच न ले जाकर बाढ़ के ही किसी निजी क्लीनिक में इलाज के लिए जा रहे थे। तभी उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। हालांकि उसमे जान बाकी है, यह सोचकर परिजनों ने दोबारा से उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर के लिए परिजनों में डॉक्टरों के प्रति आक्रोश देखा गया, लेकिन बाद में वे शव को अपने साथ लेकर चले गए। मृतक का नाम इशराफिल मोहम्मद बताया जाता है। क्या कुछ कहा उसके पड़ोसी ने आइए सुनते हैं।