पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में लगातार चोरी की घटनाऐं हो रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात बाढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 में शनिवार की रात एक SBI के CSP कर्मचारी के बंद घर का कुंडी काटकर चोर लाखों रुपए के जेवरात एवं 2 लाख 90 हज़ार रुपए नकद उड़ा ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची। इस बाबत पीड़ित द्वारा बाढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज करा दिया गया है। पीड़िता प्रतिमा देवी ने बताया कि वह अपने भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने गई थी। 7 दिसंबर को पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली कि घर में चोरी हो गई है। जब वह आई तो देखी कि घर का कुंडी कटा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि सभी गोदरेज का ताला तोड़कर चोरों ने 9 से 10 भर सोने के जेवर तथा आधा किलो चांदी के जेवर चोरी कर ली, जबकि नकद 2 लाख नब्बे हज़ार रुपए भी ले गए। अतिरिक्त कपड़े इत्यादि के तितर-बितर कर दिया है। वहीं गृह स्वामी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पड़ोसी के द्वारा दी गई। जब यहां आए तो पुलिस आई और निरीक्षण करके घर की स्थिति का वीडियो बनाकर लेकर चले गए हैं। बता दें कि चोर घर में चोरी करके भागते समय अपने चप्पल को भी घर में छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड और चोर के द्वारा छोड़े गए चप्पल से चोरों को पकड़ने में सहायता मिलेगी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों बाढ़ अनुमंडल में चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। चोर चोरी करके भाग जा रहे हैं, लेकिन पकड़े नही जा रहे, जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं अब तक जितनी भी बाढ़ अनुमंडल के चोरियां हुई है, उसमें यह देखा गया है कि चोर बंद घरों को निशाना बनाते हैं। इससे यह पता चलता है कि चोर ऐसे बंद घरों की पहले रेकी करते है। उसके बाद घटना को अंजाम देते है।