पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के मंगरचक गांव से पूर्व में हुई हत्या के मामले में पुलिस एक व्यक्ति लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एनटीपीसी नहर के किनारे से पुलिस ने एक शव को बरामद किया था, जिसकी हत्या कर फेंक दिया गया था। जानकारी के मुताबिक शव की पहचान मंगरचक निवासी रवि कुमार के रूप में की गई थी, जो अपराधी किस्म का व्यक्ति था, जिसकी हत्या उसके ही भाई लक्ष्मण यादव के द्वारा कर दी गई थी। पुलिस को तब से लक्ष्मण यादव की तलाश थी, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!