पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में बीती देर रात्रि एक बाइक सवार ने लहरिया कट चलाते हुए एक महिला तथा दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। महिला को गंभीर चोटें आई है तथा हालत चिंताजनक बताई जाती है। जबकि टक्कर मारने वाले बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। महिला के पुत्र ने बताया कि वह बाढ़ बाजार से बच्ची का दवा कराकर घर वापस गौरक्षणी लौट रही थी। तभी पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना की सूचना अभी तक थाने में नही दी गई है।