accident

पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में परसावां समेत विभिन्न गाँव के पास से गुजर रही ग्रामीण सड़क पर गुरुवार को चार पहिया वाहन सीखने के दौरान चारपहिया वाहन चला रहे युवक द्वारा सड़क से गुजर रहे करीब आधा दर्जन लोगो को ठोकर मार दिया गया, जिससे सभी जख्मी हो गये। जख्मियों को उपचार हेतु निजी क्लीनिक मे भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणो ने कार चालक को पकड़ कर कार को एनटीपीसी पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि पंडारक प्रखण्ड के घेरापर गाँव निवासी एक चार पहिया वाहन खरीदा था, जिसे सीखने के लिए वह ग्रामीण सड़क का इस्तेमाल कर रहा था। इसी बीच पहले सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चे को ठोकर मार दी। फिर कुछ दूर आगे जाने के बाद एक सब्जी विक्रेता को भी ठोकर मार दी, जिससे सब्जी विक्रेता सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे मे गिर गया। फिर एक राहगीर भी उक्त चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया।इसके बाद गाँव के लोगो ने वाहन को कब्जे मे लेकर एनटीपीसी पुलिस के हवाले कर दिया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!