पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के एसडीपीओ कार्यालय में वर्तमान एएसपी अपराजित लोहान को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई तथा पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ तथा उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बता दें कि वर्तमान बाढ़ के एएसपी अपराजित लोहान को प्रोन्नति करते हुए पटना के ट्रैफिक एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बुके देकर उन्हें शुभकामना दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी के साथ काम करने का अनुभव उन्हें प्राप्त हुआ। बाढ़ में लोगों के साथ काम करके उन्हें अच्छा लगा। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह पंडारक थानाध्यक्ष, एनटीपीसी थानाध्यक्ष, दारोगा मनीष कुमार, मंटू कुमार, एसआई साधना सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!