पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में आज कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के बैनर तले एनसीसी के कैडेट्स को ड्रिल, हथियार, मैप रीडिंग, तथा शारीरिक प्रशिक्षण फौजी साइन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साथ चिकित्सा संबंधी विषय पर डॉक्टर अंजेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सा के अन्य पहलुओं पर विचार दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रत्येक नागरिक को प्राथमिक उपचार के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब कोई दुर्घटना होती है या व्यक्ति किसी हादसा का शिकार होकर जख्मी हो जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में वे किस प्रकार से खुद से प्राथमिक उपचार करें ताकि जख्मी गंभीर स्थिति में न जाए। इस अवसर पर रजनीश कुमार डे के द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कैंप के कार्यक्रम का संचालन कैप्टन अनुज कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीपांकर दीपक, निशांत, अविनाश, आदि ने भी कैडेट्स का सहयोग किया।